मां को जहरीले सांप ने काटा, लेकिन बच्चे की हो गई मौत, अजीबोगरीब मामले से डॉक्टर भी हैरान

Saturday, Sep 20, 2025-08:14 PM (IST)

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खेत पर काम कर रही महिला को सांप ने डस लिया। परिजनों का दावा है कि सांप के डसने के करीब 15-20 मिनट बाद महिला ने अपने 10 माह के बच्चे को स्तनपान कराया, जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari, snake bite, breastfeeding, infant death, sheopur news, madhya pradesh, shocking case, mother child health, snakebite india, viral news, hospital report, police investigation

परिजनों का आरोप
ग्राम जैनी निवासी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि कराहल गांव का रहने वाला रामअवतार आदिवासी और उसकी पत्नी कमलेश खेत पर काम करते थे। काम के दौरान महिला को सांप ने काट लिया। परिजन महिला को झाड़फूंक के लिए तेजाजी महाराज के पास ले गए, जहां झाड़ा देने के बाद महिला की हालत ठीक हो गई। इसके बाद जब उनके बच्चे की हालत बिगड़ी, तो महिला ने बताया कि उसने सांप के काटने के बाद बच्चे को दूध पिलाया था। बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने बच्चे के शरीर में जहर पाए जाने की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें- विधवा महिलाओं को प्यार में फंसाकर पति करता था Se.x, Video बनवाती थी पत्नी, फिर शुरू होता था खतरनाक खेल

डॉक्टरों की राय
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय मंगल का कहना है कि बच्चे के शरीर में जहर के लक्षण मिले हैं, लेकिन मां के दूध से जहर फैलना संभव नहीं है। उनका अनुमान है कि संभवतः बच्चे को भी सांप ने डस लिया होगा और परिवार को इसका ध्यान नहीं गया। घटना के बाद पुलिस ने बच्चे की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। बसपा नेता बिहारी सिंह सोलंकी ने भी इस घटना को लेकर पोस्ट साझा की है। 

इसे भी पढ़ें- पति रूम में विधवा महिलाओं से करता था Se.x, पत्नी बनाती थी Video, मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन आया सामने


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News