‘सरकार को उसकी मां का दूध याद दिला देंगे’ कांग्रेस MLA बोले- हथियार हमारे घर में रखे हैं, कैलारस शुगर मिल को लेकर बवाल
Sunday, Sep 21, 2025-08:24 PM (IST)

मुरैना: रविवार को मुरैना के जीवाजी गंज में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कैलारस शक्कर कारखाने का कब्जा लेने की कोशिश करेगी तो हम इसे रोकेंगे और सरकार को उसकी मां का दूध याद दिलाएंगे। उपाध्याय ने आगे कहा कि चंबल का इतिहास बागपन का है, और उनके हथियार अभी भी सुरक्षित घर पर रखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शक्कर कारखाने की 300 बीघा जमीन एमएसएमई को सौंप दी गई है।
कांग्रेस और किसान नेताओं का समर्थन
महापंचायत में शामिल किसान नेता राकेश टिकैत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पंकज उपाध्याय के बयान का समर्थन किया। जीतू ने कहा कि ‘जब पंकज उपाध्याय ने कहा कब्जा लेने आओ, खून की नदियां बह जाएंगी, उस खून में हमारा भी खून शामिल करेंगे। हम आपके साथ हैं। 2028 में किसानों की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी।’ ‘लगभग 1 लाख 40 हजार आदिवासियों की जमीन भाजपा, अडानी, अंबानी और अन्य उद्योगपतियों ने ले ली। हमारी सरकार बनने के बाद इसकी पूरी समीक्षा करके आदिवासियों को जमीन वापस दिलाई जाएगी।’
बता दें कि कैलारस शक्कर कारखाना लगभग 15 साल से बंद पड़ा है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश है और वे लगातार इसे पुनः चालू कराने की मांग कर रहे हैं। महापंचायत में कांग्रेस और किसान नेताओं ने सरकार पर दबाव बनाने और आंदोलन जारी रखने का संकेत दिया।