जाकिर नाइक से ब्रेनवॉश होकर आतंकी बना MP का कामरान, पिता बोले- उसे बेवजह फंसाया जा रहा

Friday, Sep 12, 2025-01:05 PM (IST)

राजगढ़: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से 26 वर्षीय कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। कामरान पिछले तीन सालों से स्थानीय वकील के साथ टाइपिस्ट का काम कर रहा था। उसके आईएसआईएस से जुड़े होने के सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कामरान का नाम अशर दानिश की गिरफ्तारी के बाद सामने आया। दानिश को रांची से पकड़ा गया था और उसके पास से विस्फोटक बनाने का सामान भी मिला था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ब्यावरा में छापेमारी कर कामरान को हिरासत में लिया।

PunjabKesari , ISIS Link, Terror Connection, Kamran Qureshi Arrest, Delhi Police Special Cell, Rajgarh Ashar Danish, Explosives Case, Zakir Naik Influence, Madhya Pradesh News, Terrorism Investigation,

कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
स्थानीय पुलिस का कहना है कि कामरान का अब तक कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा है। वह सिर्फ टाइपिस्ट के तौर पर काम करता था। उसकी गिरफ्तारी को बड़ी जांच का हिस्सा माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी एमपी पुलिस को पहले से साझा नहीं की थी। गिरफ्तारी के बाद ही प्रदेश पुलिस को सूचित किया गया। अब जांच की जा रही है कि कामरान ने मध्यप्रदेश में किन-किन जगहों पर नेटवर्क तैयार किया और किससे जुड़ा हुआ था।

PunjabKesari, ISIS Link, Terror Connection, Kamran Qureshi Arrest, Delhi Police Special Cell, Rajgarh Ashar Danish, Explosives Case, Zakir Naik Influence, Madhya Pradesh News, Terrorism Investigation,

जाकिर नाइक से प्रभावित
पुलिस जांच में सामने आया कि कामरान जाकिर नाइक से प्रभावित था। वह नाइक के वीडियो देखता था और उन्हें आगे व्हाट्सएप ग्रुप्स में बढ़ाता था। पुलिस को उसके मोबाइल से संदिग्ध चैट्स भी मिले हैं। कामरान के पिता अब्दुल रशीद ने बताया कि उनका बेटा ज्यादा किसी से मेल-जोल नहीं रखता था। कुछ समय पहले ही जमात से जुड़ा था। पिता ने कहा, ‘अगर वह गलत काम करता तो पैसों के लिए हमसे क्यों मांगता? जरूरत पड़ने पर 100 रुपए भी हमसे लेता था। उसे फंसाया गया है।’ उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम सुबह साढ़े पांच बजे घर पहुंची और मुंह ढककर कामरान को उठा ले गई। पुलिस ने बताया कि वह ऑनलाइन आतंकियों से बातचीत करता है।

शादी की तैयारी थी
परिवार ने यह भी खुलासा किया कि कामरान की शादी की तैयारी चल रही थी। लड़की से बातचीत चल रही थी, लेकिन फाइनल होने से पहले ही उसकी गिरफ्तारी हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News