कंप्यूटर बाबा बोले- सरकार से आर पार की लड़ाई, अब सीएम हाउस में रहेंगी गौ माता

Thursday, Sep 11, 2025-08:58 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव) : महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने गौ रक्षा के लिए 7 सितंबर से 14 अक्टूबर तक गाय न्याय यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा की तैयारी और रूपरेखा को लेकर गुरुवार को रायसेन के सागर-भोपाल तिराहे पर महामंडलेश्वर संतश्री कम्प्यूटर बाबा ने दुकान-दुकान जाकर भिक्षा मांगी और लोगों से गोमाता के संरक्षण में सहयोग की अपील की। कंप्यूटर बाबा ने भाजपा की डॉ मोहन सरकार पर आरोप लगाया कि वह गायों के नाम पर केवल राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रही है। कोई भी धरातल पर गौ माताओं के लिए सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों, नेशनल हाईवे पर गायें हादसों में आए दिन मर रही हैं। इनके लिए सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

PunjabKesari

गौ यात्रा का मुख्य उद्देश्य आवारा गायों और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का मुद्दा उठाना है। कम्प्यूटर बाबा ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो 14 अक्टूबर को ट्रकों और वाहनों में भरकर गायों को सीएम हाउस भोपाल ले जाएंगे। यात्रा 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू होगी गौ यात्रा।

गौ यात्रा में युवा मुख्य भूमिका निभाएं

उन्होंने शहर के लोगों और युवाओं से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। यात्रा के दौरान गायों के लिए भूसा-पानी और संतों की व्यवस्था की जाएगी। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए भिक्षा से धन एकत्र किया जा रहा है।

PunjabKesari

कंप्यूटर बाबा बोले- अब सरकार से आर पार की लड़ाई

कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कों गली मोहल्लों में भूखी प्यासी गौ माता बड़ी आस्था रख रही है कि अब कोई मोहन मसीहा आएगा। ईश्वर ने मोहन को भी भेज दिया, उन्होंने आगे कहा यदुवंशी मुख्यमंत्री है। इसके बाद भी यदि गौ माता की रक्षा नहीं हुई। गौ माता की नहीं सुनी गई तो आगे कुछ नहीं होगा, इसीलिए अब हमने सरकारों से आर पार की लड़ाई की योजना बनाई है।

अब केवल गौ माता सीएम हाउस भोपाल ही जाएगी। पूरे मध्य प्रदेश से गाड़ी घोड़ा में भरकर गौ माता को सीएम हाउस भोपाल ले जाया जाएगा। कम्प्यूटर बाबा ने आगे कहा अब हमारी गौ माता सड़क पर नहीं बल्कि सीएम हाउस में रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News