पति की पुलिस से गुहार, मेरी पत्नी के अवैध संबंध, काम पर जाते ही घर आता है प्रेमी, इन्हें एक करवा दो
Friday, Sep 12, 2025-06:06 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस के सामने अजीबोगरीब गुहार लगा दी। पति ने आवेदन देकर कहा कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध है, इसलिए उसे जान का खतरा है। बेहतर होगा कि पुलिस उसकी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दे।
पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
मामला बैढ़न थाना क्षेत्र का है। युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें उसने बताया कि पत्नी का उत्तर प्रदेश निवासी राजेश कुमार वर्मा से अवैध संबंध है। चार साल पहले ही उसे इस बारे में पता चल चुका था। पति ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। विरोध करने पर वह मारपीट करती है और जान से मारने की धमकी भी देती है।
2008 में हुई थी शादी, चार बच्चे भी
युवक और महिला की शादी साल 2008 में हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं, 16 साल का बेटा और तीन बेटियां जिनमें सबसे छोटी 14 साल की है, जबकि दो जुड़वां बेटियां 11 साल की हैं। बताया गया कि गुरुवार को पत्नी का प्रेमी राजेश उससे मिलने सिंगरौली पहुंचा था। इस दौरान बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी हुई।
सिंगरौली में कर रहा काम
पीड़ित युवक मूल रूप से बैढ़न का रहने वाला है। करीब 10 साल पहले पत्नी को लेकर सिंगरौली आ गया था और यहां एक निजी पावर प्लांट में नौकरी करने लगा। पुलिस ने युवक का आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।