मां-बाप की लड़ाई में आगबबूला हुआ बेटा, फावड़े मारकर कर दी पिता की हत्या

Tuesday, Sep 16, 2025-04:48 PM (IST)

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम करैल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपने ही पिता की फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक रूमलाल अग्ररिया की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने फूलमती अग्ररिया से करीब दस साल पहले दूसरा विवाह किया। पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी हैं, जबकि दूसरी पत्नी से तीन बेटियां और एक बेटा है।

पहले बहस, फिर एक वार ने ले ली जान... 
घटना वाले दिन घर में सब्जी-पौधों को लेकर विवाद हुआ। रूमलाल ने बेटे सुग्रीव को पौधे और सब्जी बेचने की अनुमति दी, जिसका फूलमती ने विरोध किया। विवाद इतना बढ़ा कि रूमलाल ने फूलमती पर डंडा चला दिया।  मां पर मारपीट की खबर मिलते ही बेटा गोरेलाल आंगन में पौधे काट रहा था, वह मौके पर पहुंचा, और पिता रूमलाल से बहस करने लगा। इस बीच गुस्से में गोरेलाल ने फावड़े से पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रूमलाल कुछ देर बाद चारपाई पर गिर पड़े।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
परिजन उन्हें आनन-फानन में भुईमाड़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया। लेकिन सरई अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रूमलाल ने दम तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक की सौतेली बेटी रेशमी अग्ररिया ने दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बेटे गोरेलाल की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद ने हत्या का रूप ले लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मृतक के दोनों परिवारजन गम में डूबे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News