जीतू पटवारी ने PM मोदी से कर दी मोहन सरकार की शिकायत,PM को पत्र लिखकर मचा दी हलचल

Wednesday, Jan 07, 2026-08:17 PM (IST)

(भोपाल): मध्य प्रदेश में आजकल इंदौर के भागीरथपुरा में हुई मौतों का मामला जोर शोर से गूंज रहा है। पूरी कांग्रेस पार्टी और प्रदेश अध्य़क्ष जीतू पटवारी  इस मुद्दे को लेकर मोहन सरकार पर हमलावर हैं। लेकिन अब उस मुद्दे से इतर जीतू पटवारी ने एक और मामले को लेकर राज्य सरकार  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

PunjabKesari

जी हां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अब निवेश के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं,  उन्होंने इस मामले में प्रदेश सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। यहीं नहीं जीतू पटवारी ने निवेश आंकड़ों का जिक्र करते मामले को लेकर PM नरेन्द्र मोदी से शिकायत की है। पटवारी ने पीएम को पत्र लिखकर निवेश के संबंध में श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर दी है।

निवेश के नाम पर भाजपा सरकार पर गुमराह करने का आरोप 

 

PunjabKesari

पत्र में जीतू पटवारी ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में निवेश के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा फैलाए जा रहे संगठित झूठ, फर्जी दावों, जनता को गुमराह करने की प्रवृति पर तत्काल रोक तथा निवेश की वास्तविक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी किया जाए। जीतू पटवारी ने लिखा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट ने भाजपा के झूठ को बेनक़ाब कर दिया है! जिस निवेश क्रांति का शोर मचाया गया, वह सिर्फ कागजी साबित हुई!

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित पत्र में राज्य सरकार पर निवेश के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने फरवरी 2025 में भोपाल में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निवेश प्रस्ताव के दावे को आंकड़ो का हवाला देते हुए झूठा करार दिया है।

जीतू पटवारी ने लिखा है कि  फरवरी 2025 में भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव का दावा किया था, जो ताजा आंकड़े के बाद झूठा साबित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News