खंडवा: 11 शवों का अंतिम संस्कार.. बहन के शव के पास खेलती रहीं बहनें, कल मना रहे थे जश्न, आज रोया पूरा गांव

Friday, Oct 03, 2025-02:57 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार को उत्सव और खुशी के बीच डीजे पर नाचते-गाते ये लोग, शुक्रवार को अपने अंतिम सफर पर रवाना हुए। पूरे गांव में शोक का माहौल छाया हुआ है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Khandwa, Durga Visarjan, Tractor Trolley Accident, Children Death, Women Death, Tragic Incident, Village Mourning, Backwater Accident, 11 Dead, Family Tragedy, Disaster News

8 साल की चंदा के शव के पास खेलती रही बहनें.. 
विशेषकर 8 साल की चंदा की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। चंदा का शव सबसे आखिरी में पानी से निकाला गया था। उसकी दो छोटी बहनें घटनास्थल के आसपास खेलती रहीं और इस बात से अनजान थीं कि उनकी बड़ी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Khandwa, Durga Visarjan, Tractor Trolley Accident, Children Death, Women Death, Tragic Incident, Village Mourning, Backwater Accident, 11 Dead, Family Tragedy, Disaster News 600

बता दें कि खंडवा जिले के दुर्गा विसर्जन के दौरान डैम के बैकवाटर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे। हादसे में 8 साल की बच्ची से लेकर 25 साल तक की महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में कई रिश्तेदार भी थे, जिन्होंने एक साथ अपनी अंतिम यात्रा पूरी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News