कल से लागू होंगी ‘GST’ की नई दरें, आम लोगों के इस्तेमाल की ये चीजें होंगी काफी सस्ती, पूरी जानकारी यहां..
Sunday, Sep 21, 2025-02:36 PM (IST)

भोपाल: देशभर में 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों का असर शहर के बाजारों में दिखना शुरू हो गया है। कंज्यूमर उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने टैक्स में अंतर का बोझ खुद उठाकर कीमतें कम करना शुरू कर दिया है। इससे आइसक्रीम, साबुन, शैम्पू जैसे उत्पाद पहले से ही कम कीमत पर दुकानों में उपलब्ध हो गए हैं।
शहर के बड़े खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि नई जीएसटी दरें लागू होने से पहले ही उन्हें कंपनियों से कम कीमत पर माल मिल रहा है। कंपनियां टैक्स का अंतर खुद उठा रही हैं। इसका फायदा यह हुआ कि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सकता है और ग्राहकों को सस्ते उत्पाद मिल रहे हैं। हालांकि कपड़े और जूते-चप्पल जैसे ब्रांडेड उत्पादों पर 2,500 रुपये से कम कीमत वाले सामानों में जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है, लेकिन व्यापारी अपने मार्जिन से कोई बड़ी छूट नहीं दे रहे हैं।
कौन-से उत्पाद सस्ते हुए
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि 99% सामान पर लगने वाली दर 12% से घटाकर 5% कर दी जाएगी। इसमें बटर, चीज, मिठाइयां और नमकीन शामिल हैं। साथ ही बिस्कुट, कॉफी, आइसक्रीम, हेयर ऑयल, शैम्पू और साबुन पर लगने वाली 18% की दर को घटाकर 5% कर दिया गया है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी, लेकिन कंपनियों ने पहले ही कम कीमत वाले उत्पाद वितरकों और खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।
इन चीजों पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट
- बटर, चीज, मिठाइयां, नमकीन पर 12% से घटाकर 5% जीएसटी
- बिस्कुट, आइसक्रीम, हेयर ऑयल, कॉफी, शैम्पू, साबुन पर 18% से घटाकर 5% जीएसटी
राजधानी के कंज्यूमर्स इस कदम से खुश हैं। लोग अब रोजमर्रा की चीजें कम कीमत पर खरीद रहे हैं। सुनील जैन, राज्य अध्यक्ष, एफएमसीजी ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद बाजार में किस तरह का बदलाव आता है।