भोपाल में होटल में रुके मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की ने बुक कराया था अलग-अलग कमरा! मामले पर बड़ा खुलासा!

Thursday, Oct 02, 2025-03:06 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में निजी होटल में बजरंग दल ने मुस्लिम लड़के के साथ हिंदु लड़की को पकड़ा था। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।  जिस होटल में लड़का-लड़की पकड़े गए थे, उस होटल के मैनेजर का मामले पर बयान आया है। मैनेजर का कहना है कि  सुबह के समय लड़का और लड़की ने अलग-अलग रूम बुक कराए थे। दोनों ने अपने आधार कार्ड दिये थे। दोनों अलग-अलग रूम में रुके थे।

PunjabKesari

लड़के का नाम मज़हर है। दोनों अलग-अलग रूम में थे इसलिए हमने कोई आपत्ति नहीं ली। कुछ देर बाद ही बजरंग दल वाले आए और लड़के को अपने साथ ले गए। हमने इसलिए ज्यादा आपत्ति नहीं कि क्योंकि दोनों ने अलग-अलग रुम बुक कराए थे, एक ही रुम बुक कराया होता तो हम पूछताछ करते और कमरा नहीं देते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News