भोपाल में गरबा पर विवाद, मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाने की चेतावनी, बोले- जिहादियों का प्रवेश वर्जित

Wednesday, Sep 17, 2025-07:35 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गरबा आयोजकों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गरबे में किसी भी हाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रवेश न दिया जाए।

PunjabKesari , Garba Controversy, Hindu Festival, Bhopal News, Chhattishekhar Tiwari, Hindu Utsav Samiti, Sanskriti Bachao Manch, Religious Guidelines, Navratri 2025, Garba Organizers Warning, Madhya Pradesh News

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि गरबा आयोजन पूरी तरह धार्मिक परंपराओं के अनुरूप होना चाहिए। आयोजन स्थल पर मां भगवती की प्रतिमा या तस्वीर रखकर उनकी आराधना एवं आरती के बाद ही गरबा शुरू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गरबे को केवल मां की आराधना का माध्यम बने, इसे व्यावसायिक रूप से प्रयोग न किया जाए। संस्कृति बचाओ मंच ने आयोजकों से कहा है कि संभव हो तो गरबा पंडाल के बाहर वराह अवतार भगवान विष्णु की तस्वीर लगाकर उसकी पूजा की जाए और फिर ही लोगों को प्रवेश दिया जाए, ताकि किसी 'जिहादी' की एंट्री न हो सके।

महिलाओं के लिए भी तिवारी ने अपील की कि वे गरबा पंडाल में संपूर्ण मर्यादित परिधान पहनकर शामिल हों। उन्होंने कहा कि 'अर्धनग्न होकर गरबा न करें, मां भगवती की आराधना पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करें, ताकि हमारे धर्म की गरिमा बनी रहे और यह दूषित न हो।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News