भोपाल पुलिस की बड़ी कामयाबी, वन्य जीवों का शिकार करने वाला तौकीर हसन गिरफ्तार
Wednesday, Oct 01, 2025-01:04 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल की टीला जमालपुरा पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे सांभर के शिकार के आरोपी तौकीर हसन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तौकीर पर नर्मदापुरम ज़िले में अवैध शिकार करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, तौकीर हसन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नर्मदापुरम क्षेत्र में शिकार की वारदात को अंजाम दिया था। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। आखिरकार उसे दबोच लिया गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद वन विभाग नर्मदापुरम को सौंप दिया गया। हालांकि, इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।