भोपाल एयरपोर्ट पर दुखद हादसा! ड्यूटी करते नायब तहसीलदार की मौत, अचानक आया हार्ट अटैक!
Thursday, Sep 25, 2025-03:39 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है । भोपाल के गोविंदपुरा में पदस्थ नायब तहसीलदार दिनेश साहू की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। जानकारी सामने आ रही है कि वो साहू को भोपाल एयरपोर्ट पर ड्यूटी करते समय अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल तो पहुचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजस्व विभाग और सहकर्मियों के बीच शोक की लहर
इस दुखद घटना के बाद दुख का माहौल है । राजस्व विभाग और सहकर्मियों के बीच शोक की लहर है। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि दिनेश साहू अब उनके बीच में नहीं है।