भोपाल में रिटायर्ड IPS अधिकारी परिवार और पड़ोसियों के बीच घमासान! अधिकारी बोले-बहू से हाथापाई और रेप की धमकी दी गई
Thursday, Sep 25, 2025-03:26 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एक बड़ी वारदात सामने आई है। रिटायर्ड IPS अधिकारी हरिशंकर सोनी के परिवार के साथ अभद्रता और गालीगलौज हुआ है। हरिशंकर सोनी ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरिशंकर सोनी का कहना है कि उनके पड़ोसी आरसी राय और उनके पुत्र एडवोकेट गीतेश राय ने पुताई के काम को लेकर हुए विवाद में जमकर गाली-गलौज की। यही नहीं बहू के साथ हाथापाई की गई और जान से मारने से लेकर रेप की धमकी तक दी।
इस सारे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई और इसका वीडियो सबूत भी मौजूद है। इसके बावजूद कमला नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।
वहीं, मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है। एडवोकेट गीतेश राय ने बताया कि पुताई के मामूली विवाद को सोनी परिवार ने अनावश्यक रूप से बढ़ाया और उनके साथ भी अभद्रता की गई। मामला वैशाली नगर कोटरा का है।कमला नगर थाना पुलिस को दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लिहाजा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।