Bhopal में Crime Branch के 4 कांस्टेबलों का बड़ा “Crime”! करतूत सामने आते ही सीनियर अधिकारियों ने लिया बड़ा Action
Monday, Sep 15, 2025-07:58 PM (IST)

भोपाल( देश शर्मा): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। क्राइम ब्रांच में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस पुलिस वालों पर आरोप है कि इन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए कार्रवाई की। यही नहीं दबिश के दौरान उनका आचरण भी संदिग्ध दिखा है।जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है उनमें आरक्षक शैलेन्द्र रावत, सतेन्द्र, सुशील सिंह और आलोक मिश्रा हैं। ये सभी क्राइम ब्रांच में तैनात थे।
बागसेवनिया क्षेत्र में दी थी दबिश
आरोप है कि इन चारों आरक्षकों ने 12 सितंबर को बागसेवनिया क्षेत्र में दबिश दी थी। लेकिन इन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। अफसरों को जब इस कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली तो इस पर कार्रवाई की गई। चारों पुलिसकर्मियों की गंभीर अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया और संदेहास्पद आचरण भी सामने आया।
बगैर बताए की गई कार्रवाई पर वरिष्ठ अधिकारी सख्त
आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस तरह की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लिहाजा पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं । अब चारों निलंबित पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच बिठाई जाएगी।