आज से GST की घटी दरें लागू होने पर बोले पटवारी! PM मोदी को समझ आ गया कि राहुल गांधी सही बोल रहे थे! GST के बहाने गरीब जनता को लूटा गया!
Monday, Sep 22, 2025-03:23 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): मोदी सरकार का जीएसटी स्लैब कम करने का फैसला आज से देशभर में लागू हो गया है। लेकिन दूसरी ओर अब इसको लेकर लगातार सियासी बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, पीएम मोदी को अब समझ आ गया राहुल गांधी सही कह रहे हैं। सरकार गरीबों के जेब से पैसे न निकाले यह बात राहुल गांधी ने कही। गरीबों का पैसा कई सालों तक उधोगपतियों की जेब में डाला। देश को गरीब बनाने का काम किया इसलिए जनता से सरकार को माफी मांगनी चाहिए ।
मोदी ने पहले जीएसटी के जरिए गरीब लोगों को लूटा और उद्योगपतियों की जेबें भरीं
जीतू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहले जीएसटी के जरिए गरीब लोगो को लूटा और उद्योगपतियों की जेबें भरीं। लेकिन अब नरेंद्र मोदी सरकार को राहुल गांधी का विजन समय आ गया है। राहुल गांधी ने जीएसटी को एक स्लैब में लाने की बात कही थी। अडानी और अंबानी ने 13 फीसदी टैक्स स्लैब का काफी लाभ उठाया। लिहाजा बीजेपी को अपनी गलती सुधारने की दिशा में काम किया लेकिन उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं जीएसटी को लेकर जनता के बीच जा रहे सीएम मोहन यादव को लेकर पटवारी ने कहा कि, जब जीएसटी बढ़ाया गया तब सीएम मोहन लोगों के बीच क्यों नहीं गए। मध्यप्रदेश में अद्भुत, अकल्पनीय टैक्स, भारी भ्र्ष्टाचार चल रहा है।
हमारे मुख्यमंत्री तो महाज्ञानी मुख्यमंत्री है- जीतू
जीतू ने कहा कि सरकार की गरिमा विपक्ष की बात सुनने से बनती है, विरोधियो को भी गले लगाने से बनती है लेकिन सीएम तो भाषण में गालियां देते हैं।ये मुख्यमंत्री तो महाज्ञानी मुख्यमंत्री है।