PM मोदी बोले: धार का कपड़ा दुनिया में चमकेगा, PM मित्रा पार्क बनेगा ग्लोबल हब
Wednesday, Sep 17, 2025-02:23 PM (IST)

धार: मध्यप्रदेश के धार में पीएम मोदी ने कहा कि PM मित्रा पार्क की वजह से बुनाई उद्योग को नई पहचान मिलेगी। यहां कपास और रेशम आसानी से उपलब्ध होंगे, क्वालिटी चेक आसान होगा और बाजार तक पहुंच भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्क में स्पिनिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट तक की सुविधा मिलेगी। मोदी ने जोर देकर कहा कि "दुनिया के बाजार में अब धार का नाम भी चमकेगा।" साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार 5F विजन पर तेजी से काम कर रही है
धार में PM मित्रा पार्क की नींव, मोदी बोले- दुनिया में गूंजेगा धार का नाम
धार जिले के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM मित्रा पार्क की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने खुली जीप से लोगों का अभिवादन किया और राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के लिए एक क्लिक में राशि ट्रांसफर की। मोदी ने कहा कि इस पार्क से कपास और रेशम उद्योग को मजबूती मिलेगी, क्वालिटी चेक आसान होगा और धार का नाम वैश्विक बाजार तक पहुंचेगा।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य माताओं-बहनों की जिंदगी आसान बनाना रहा है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं ने महिलाओं की दिक्कतें कम की हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की भी अपील की।