PM मोदी के जन्मदिन पर किसानों का कटोरा लेकर प्रदर्शन, वादाखिलाफी पर की जमकर नारेबाजी
Wednesday, Sep 17, 2025-05:01 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किसान कांग्रेस ने भोपाल में अनोखा प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने हाथ में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
किसान कांग्रेस का कहना है कि किसानों को उनके पसीने की सही कीमत नहीं मिल रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मध्यप्रदेश के किसानों को भीख नहीं, बल्कि सोयाबीन का वाजिब दाम मिले। उन्होंने 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकारी खरीदी करने की मांग उठाई। किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि ‘किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। सरकार सिर्फ वादे करती है लेकिन किसानों की हालत बिगड़ती जा रही है।’
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मध्यप्रदेश दौरे पर PM मोदी, लाड़ली बहनों को देंगे बड़ा तोहफा, पीएम Mitra Park का शिलान्यास भी करेंगे
