कांग्रेस नेताओं की क्लास लगाने MP आ रहे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे! इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Thursday, Sep 11, 2025-01:40 PM (IST)
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और पार्टी की रीति-नीति के गुर सिखाने के लिए के लिए अब नेताओं की ‘पाठशाला’ लगाने जा रही है। पार्टी हाईकमान दीपावली के बाद दस दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी, जिसमें कांग्रेस की रीति-नीति, विचारधारा और संगठन निर्माण के गुर सिखाए जाएंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि शिविर के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से समय मांगा गया है। इनकी सहमति मिलने के बाद शिविर की तारीख और स्थान तय किए जाएंगे। अनुमान है कि यह आयोजन अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर की शुरुआत में होगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है।
शिविर में खासतौर पर हाल ही में चयनित जिलाध्यक्षों को बुलाया जाएगा ताकि संगठन सृजन अभियान को नई दिशा दी जा सके। स्थान को लेकर इंदौर, ग्वालियर और पचमढ़ी के नामों पर विचार चल रहा है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का पूरा फोकस संगठन को नए सिरे से खड़ा करने और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने पर है।

