नए GST के बाद सस्ता हुआ बाजार, लेकिन सियासत गरमाई, कांग्रेस ने की सरकार से माफी की मांग

Monday, Sep 22, 2025-03:38 PM (IST)

भोपाल: देशभर में सोमवार से GST की नई दरें लागू हो गई हैं। अब जरूरत के सामानों पर सिर्फ दो स्लैब में GST लगेगा, जिससे कई सामान सस्ते हो जाएंगे। वहीं, नए GST स्लैब को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। MP बीजेपी ने नए GST स्लैब को जनता के लिए दीपावली से पहले उपहार बताया है। तो कांग्रेस का कहना है कि अभी तक गरीबों की जेब से पैसा निकालकर उद्योपतियों की जेब में क्यों डाल रही थी सरकार..


कांग्रेस ने सरकार से माफी की मांग की
MP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी को अब समझ आ गया कि राहुल गांधी सही कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गरीबों की जेब से पैसा निकाला और कई सालों तक उद्योगपतियों की जेब में डाला। उन्होंने सरकार से जनता से माफी मांगने की मांग की।

जीटीएस पर सवाल उठाए
जीतू पटवारी ने कहा कि जब GST बढ़ाया गया था, तब CM डॉ. मोहन यादव लोगों के बीच क्यों नहीं गए। मध्यप्रदेश में भारी भ्रष्टाचार और अकल्पनीय टैक्स लगाया जा रहा है। विपक्ष की बात सुनने से ही सरकार की गरिमा बनी रहती है। कांग्रेस में चल रही जिला अध्यक्षों की बैठक के बारे में जीतू पटवारी ने कहा कि वन टू वन सभी जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग की जा रही है। इन बैठकों में आगामी रणनीति तय की जाएगी। वहीं, प्रियंका गांधी के मजबूत बूथ अभियान को लेकर भी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News