सिंधिया को CM बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस बोली- ये युद्ध की शुरुआत, मचा सियासी हड़कंप
Thursday, Sep 18, 2025-03:05 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान शुरु हो गया है। कांग्रेस ने सिंधिया को सीएम बनाने की मांग पर चुटकी ली है और कहा कि भाजपा में सिंधिया का रुतबा कम हो गया है। मुख्यमंत्री बनना तो दूर सिंधिया की हालत ऐसी है कि वो पार्षद का टिकट भी नहीं दिलवा पा रहे हैं।
कांग्रेस का बयान
सिंधिया को सीएम बनाने के पोस्टर पर कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि सिंधिया समर्थकों ने धमकी भरे लहजे में पोस्टर लगाए हैं। भाजपा के केंद्रीय नेत्तृत्व को चेताया है। सिंधिया ने कमलनाथ की जो सरकार गिराई थी वो इसी कमिटमेंट में गिराई थी कि वो CM बनेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री बनना तो दूर सिंधिया की हालत भाजपा में ऐसी हो गई है कि वो पार्षद का टिकट भी नहीं दिलवा पा रहे। अब उनके समर्थकों ने धमकी भरे अंदाज़ में ये पोस्टर लगाए हैं। पिछले दिनों ग्वालियर में बैठक ली थी और उन्होंने रोड के गड्डों पर नाराज़गी जतायी थी हमने तभी समझ लिया था कि अब यह युद्ध की शुरुआत होने वाली है।
ये है पोस्टर में...
बता दें कि चंबल इलाके के मुरैना जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है। पोस्टर में साफ लिखा है.. ‘श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाओ, नहीं तो अपनी खैर बचाओ।’ इस पोस्टर पर निवेदक के तौर पर भगवान दास त्यागी का नाम दर्ज है, जो खुद को संत समाज समिति मुरैना से जुड़ा बताते हैं। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर किसी मंदिर के बाहर लगाया गया था।
सियासी अटकलों का दौर शुरू
पोस्टर सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि, बीजेपी नेताओं की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कोई बयान दिया गया है।