MP के बड़े कांग्रेस नेता का बयान.. सरकार ने तानाशाही बंद नहीं की, तो यहां भी होगा तख्तापलट
Thursday, Sep 11, 2025-02:17 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में इन दिनों खाद की कमी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। किसानों की परेशानी के बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सरकार पर हमला
उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार काम करने की बजाय केवल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ‘जब तानाशाही बढ़ती है तो विरोध भी होता है। अगर यही हालात रहे तो देश में भी तख्तापलट होगा।’
परिवारवाद पर बयान
परिवारवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंघार ने कहा कि ‘बीजेपी नए शगूफे लाती है। परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं। जो योग्य है, चाहे परिवार का हो या नहीं, उसे राजनीति में अवसर मिलना चाहिए।’
किसानों की अनदेखी का आरोप
सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब घूम रहे हैं और मध्यप्रदेश के किसानों को भूल गए हैं। आज स्कूटी बांटी जा रही है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही। बीजेपी की सरकार में खाद की जगह किसानों को लाठियां मिल रही हैं।