CM मोहन ने इंदौर हादसे को लेकर की बड़ी घोषणाएं, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, मददगारों को मिलेगा इनाम
Tuesday, Sep 16, 2025-05:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर हादसे को लेकर बेहद गंभीर नजर आए। जहां रात को ही उन्होंने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया, वहीं सुबह सवेरे खुद घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इतना ही नहीं मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे रात भर परेशान भी रहे। वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने व हादसे पर पूरी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की है। जहां लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरी है, वही हादसे में बहादुरी दिखाते हुए घायलों की जान बचाने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
- मृतक के परिजन को चार लाख रूपये की सहायता
- घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
- घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी
- पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटाया गया
- निलंबित- सुरेश सिंह ACP, प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी),
- दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी
- ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित
- कान्सटेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी आटो रिक्शा चालक को अच्छा काम करने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा
- इस हादसे में जिन लोगों की ऑटो टूटी हैं, उन्हें ऑटो भी दी जायेगी।
मृतकों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने नगर निगम और जिला प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए प्रबंधन करने के निर्देश दिए और कहा कि यातायात के प्रभाव को कम करने के लिए काम किया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना में चूक का पता लगाकर उसपर काम करेंगे, ताकि आगे ऐसी घटना न हो।
बता दें कि सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर ने नशा कर रखा था और वह दो किमी तक कई वाहनों को कुचलता चला गया। इसमें कई वाहन और राहगीर बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए। घायलों का बांठिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे मे ंदो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, वहीं अरविंदो हॉस्पिटल में इलाजरत महेश खतवासे की सोमवार सुबह मौत हो गई।