भोपाल में रेल हादसा: पटरियों पर ड्यूटी कर रहे ट्रैकमैन की ट्रेन से कटकर मौत
Sunday, Sep 28, 2025-04:08 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल अंतर्गत भदभदा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में रेलवे कर्मचारी की जान चली गई। ट्रैकमैन के पद पर तैनात अवधेश साहू ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सूखी सेवनिया थाना पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे की खबर से रेलवे कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
रेलवे यूनियन पदाधिकारी और सहकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और गहरा शोक व्यक्त किया। यूनियन की ओर से शोकाकुल परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।