भोपाल: आईजी इंटेलिजेंस से मोबाइल लूट, 2 गिरफ्तार – CCTV से ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Saturday, Sep 27, 2025-04:44 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में हबीबगंज पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष से मोबाइल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो किशोर भी शामिल है,मुख्य आरोपी और एक नाबालिग पकड़ा जा चुका है जबकि तीसरा आरोपी, जो कि नाबालिग है, अब भी फरार है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 23 सितंबर 2025 की रात करीब 10:09 बजे, एमपी पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) में पदस्थ आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष से तीन अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। यह घटना ई-11/4 और ई-11/5 के बीच हुई थी। इस संबंध में धारा 304(2) बीएनएस के तहत हबीबगंज थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने टीटी नगर पुलिस के सहयोग से विशेष टीमों का गठन किया। करीब 100 CCTV फुटेज खंगाले गए और दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की गई। सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
बाइक से मिला सुराग, फिर हुई गिरफ्तारी
एक सूचना के आधार पर पुलिस को कोलार तिराहे के पास घटना में प्रयुक्त बाइक मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने मोबाइल लूट की योजना बनाना और घटना को अंजाम देना कबूल किया। उन्होंने बताया कि iPhone छीने जाने के दौरान गिर गया, जबकि Samsung मोबाइल को लूट के बाद स्वर्ण जयंती पार्क के पास जमीन में गाड़ दिया गया, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये लूट पैसे कमाने का ‘शॉर्टकट’ तरीका समझकर की गई थी
गिरफ्तार आरोपी
1. आदित्य कंजरिया (18 वर्ष) – निवासी, कोलार कॉलोनी, भोपाल
2. एक नाबालिग – निवासी, दुर्गा नगर, चुनाभट्टी।
तीसरा आरोपी, जो एक नाबालिग है और कोलार कॉलोनी का निवासी है, अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।