भोपाल में IG का मोबाइल लूटने वालों तलाश में उतरी फोर्स, क्राइम ब्रांच के साथ 6 टीमें मोबाइल सर्च में जुटी!
Wednesday, Sep 24, 2025-08:57 PM (IST)

भोपाल (MP DESK):भोपाल में एक चौंकाने वाली वारदात ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। शहर के एमपी नगर इलाके में इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी और भोपाल रेंज के आईजी का मोबाइल फोन लूट लिया गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष फोर्स को उतारा गया है।
बाइक सवार बदमाशों ने आईजी से उनका मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने शहर के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वॉड भी तलाशी अभियान में शामिल किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में नाकेबंदी करवाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर ने कहा, “यह केवल एक लूट की घटना नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
दरअसल वीवीआईपी इलाके में रात के वक्त पत्नी के साथ टहलते वक्त बाइक सवार बदमाश आईजी आशीष का फोन छीन ले गए थे। भोपाल शहर के वीवीआईपी इलाके में इस तरह की वारदात से हड़कंप है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है। लिहाजा आईजी का मोबाइल लूटने वालों को ढूंढने के लिए ‘फोर्स’ मैदान में उतर चुकी है।