MP के इन जिलों में बंद हुए 1-2 के सिक्के! दुकानदारों ने लेना किया बंद, आमजन परेशान
Monday, Sep 22, 2025-06:05 PM (IST)

भोपाल: वैसे तो देश भर में 1 और दो रुपए के सिक्के चल रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के दो जिलों में 1 और 2 रुपए के सिक्के दुकानदार नहीं ले रहे हैं। वो जिले हैं श्योपुर और कटनी, जी हां। श्योपुर में तो भारतीय मुद्रा के 1 और 2 रुपये के सिक्कों का चलन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिले के बाज़ारों में अब इन सिक्कों का दिखना भी बंद हो गया है। नतीजा यह है कि छोटी-मोटी चीज़ें खरीदने पर लोगों को मजबूरी में सीधे 5 या 10 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। आमजन तो 1 या दो का सिक्का ले लेते हैं, लेकिन दुकानदार किसी भी कीमत पर ये मुद्रा नहीं लेते।
आमजन पर आर्थिक बोझ
श्योपुर और कटनी जिलों में कई ऐसी दुकानें आपको मिल जाएंगी, जहां पर टॉफी, माचिस, सुपारी, शैंपू या ब्लेड जैसी 1–2 रुपये की वस्तुओं के लिए दुकानदार 5 रुपये से कम नहीं ले रहे। ये तो छोड़िए, अगर आप समोसे खाने जा रहे हैं तो उसके लिए भी शर्त यही है कि आपके पास 5 या दस के सिक्के या नोट हों। 1 और 2 रुपए के सिक्के का चलन मनमर्जी से कम करने पर गरीब तबका और आमजन हर रोज़ अतिरिक्त खर्च उठाने को मजबूर है।
अन्य जिलों में चलन सामान्य
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में अभी भी 1 और 2 रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं। लेकिन श्योपुर और कटनी में अलग ही नियम कानूनों को चलाया जा रहा है।
दुकानदार अगर 1 या 2 रुपए न लें, तो करें ये काम…
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के मुताबिक कोई भी दुकानदार यदि चलन में मौजूद सिक्का लेने से इंकार करता है। तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। भारतीय मुद्रा अधिनियम और IPC के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भी भेजा जा सकता है। इस पूरे मामले पर श्योपुर SDM गगन मीणा का कहना है कि अगर वाकई वाकई 1 और 2 रुपये के सिक्कों का चलन यहां बंद हो गया है, तो इस पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा और चलन बहाल करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।