MP के इस जिले में सोना ही सोना, अडानी ग्रुप करने जा रहा खुदाई, लाखों टन गोल्ड मिलने का अनुमान!

Tuesday, Sep 16, 2025-06:42 PM (IST)

सिंगरौली: मध्यप्रदेश की धरती हीरे के भंडार के लिए पहले से ही मशहूर रही है, और अब यहां से सोने का खनन भी किया जाएगा। सिंगरौली जिला, जो अब तक कोयले की खदानों के लिए जाना जाता रहा है, अब सोने की खान के लिए भी पहचाना जाएगा। जिले के चितरंगी क्षेत्र में मौजूद चकरिया गोल्ड ब्लॉक से अडानी ग्रुप सोना निकालेगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh Gold Mining, Singrauli Gold Block, Chitangi Gold Mine, Adani Group Mining, Garima Natural Pvt Ltd, Chakeria Gold Block, Coal and Gold in Singrauli, Gold Mining India

5 साल तक करेगा संचालन 

जानकारी के अनुसार, अडानी ग्रुप की सहायक कंपनी गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड को चकरिया गोल्ड ब्लॉक का एग्रीमेंट मिला है। यह कंपनी अगले 5 सालों तक गोल्ड माइंस का संचालन करेगी। चितरंगी क्षेत्र में लगभग 23 हेक्टेयर भूमि पर गोल्ड ब्लॉक स्थित है। यहां से अनुमानित 18,356 टन सोना निकाला जाएगा। कंपनी ने पिछले एक साल में ड्रिलिंग के जरिए सोने का अनुपात और खनन की संभावनाओं का आकलन कर लिया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh Gold Mining, Singrauli Gold Block, Chitangi Gold Mine, Adani Group Mining, Garima Natural Pvt Ltd, Chakeria Gold Block, Coal and Gold in Singrauli, Gold Mining India

नए दौर की शुरुआत

विशेषज्ञों का मानना है कि सिंगरौली की पहचान अब केवल कोयला खदानों तक सीमित नहीं रहेगी। यहां से निकलने वाला सोना प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News