MP के इस जिले में सोना ही सोना, अडानी ग्रुप करने जा रहा खुदाई, लाखों टन गोल्ड मिलने का अनुमान!
Tuesday, Sep 16, 2025-06:42 PM (IST)

सिंगरौली: मध्यप्रदेश की धरती हीरे के भंडार के लिए पहले से ही मशहूर रही है, और अब यहां से सोने का खनन भी किया जाएगा। सिंगरौली जिला, जो अब तक कोयले की खदानों के लिए जाना जाता रहा है, अब सोने की खान के लिए भी पहचाना जाएगा। जिले के चितरंगी क्षेत्र में मौजूद चकरिया गोल्ड ब्लॉक से अडानी ग्रुप सोना निकालेगा।
5 साल तक करेगा संचालन
जानकारी के अनुसार, अडानी ग्रुप की सहायक कंपनी गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड को चकरिया गोल्ड ब्लॉक का एग्रीमेंट मिला है। यह कंपनी अगले 5 सालों तक गोल्ड माइंस का संचालन करेगी। चितरंगी क्षेत्र में लगभग 23 हेक्टेयर भूमि पर गोल्ड ब्लॉक स्थित है। यहां से अनुमानित 18,356 टन सोना निकाला जाएगा। कंपनी ने पिछले एक साल में ड्रिलिंग के जरिए सोने का अनुपात और खनन की संभावनाओं का आकलन कर लिया है।
नए दौर की शुरुआत
विशेषज्ञों का मानना है कि सिंगरौली की पहचान अब केवल कोयला खदानों तक सीमित नहीं रहेगी। यहां से निकलने वाला सोना प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा।