भोपाल में दुर्गा उत्सव पर सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी! बिना ID प्रूफ गरबा पंडाल में एंट्री बैन, और भी सख्त हिदायतें!

Monday, Sep 22, 2025-11:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल मे दुर्गा उत्सव पर्व 2025 के दौरान जिले में गरबा, डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भोपाल के जारी आदेश में आयोजक समितियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने केर निर्देश जारी किये हैं ।

1- गरबा, डांडिया एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाली आयोजन समिति द्वारा किसी भी व्यक्ति को उनके बिना पहचान पत्र के सत्यापन किये बिना आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

2-आयोजन समिति को कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा।

3- आयोजन समिति को कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पंडालों में अग्नि से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्रों का पर्याप्त व्यवस्था तथा Fire Safety Norms का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

4-आयोजन समिति को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा।

5-आयोजन समिति को  यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर आयोजन के दौरान किसी भी संदिग्ध/आपत्तिजनक वस्तु/घातक हथियार नहीं ले जाए ।

6- आयोजन समिति कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा से संबंधित समस्त कार्य कराए

यदि ये व्यवस्थाएँ सुनिश्चित नहीं की गई तो  नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News