शादी का झांसा देकर LIC एजेंट करता रहा रेप, 2017 में किया था वादा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunday, Sep 21, 2025-03:39 PM (IST)

डिंडोरी (दीपू सिंह): मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में LIC के एक जाने-माने एजेंट कृष्ण कुमार चंदेल पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वर्ष 2017 से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया।

शिकायत और गिरफ्तारी
महिला की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। कृष्ण कुमार चंदेल को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया।

PunjabKesari, dindori news, LIC agent, Krishna Kumar Chandel, sexual harassment, workplace abuse, FIR registered, police action, Madhya Pradesh news, female victim, criminal investigation, arrest, office misconduct, long-term abuse, legal case, Indian news

पुलिस का बयान
कोतवाली के टीआई दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है और मामले की गहन जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News