छोटे दुकानदार का बिजली का बिल आया इतना, कि उड़ गए होश, बोला- इतना पैसा देना असंभव
Wednesday, Sep 17, 2025-06:53 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार): मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी नगर पंचायत में रहने वाले छोटे व्यापारी रमेश भुजवरे के बेटे पिछले चार-पांच सालों से छोटी दुकान चला रहे हैं। हर महीने उनका बिजली बिल 400–500 रुपए आता था। लेकिन इस बार बिजली कंपनी ने अगस्त माह के लिए 25,000 रुपए और सितंबर के लिए 22,000 रुपए का बिल भेज दिया। कुल दो महीने का बिल 47,000 रुपए होने से दोनों बेटे हैरान-परेशान हैं।
दुकानदार का कहना है कि उनकी दुकान में कुल माल भी 50,000 रुपए से कम का है। इतने पैसे इकट्ठा करना उनके लिए असंभव है। दोनों बेटे लगातार बिजली कंपनी के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। रमेश भुजवरे के मुताबिक, ‘हम क्या करें? हमारे पास इतना पैसा नहीं है। दुकान का सारा सामान बेचने पर भी इतना बिल नहीं भरा जा सकता।’ इस स्थिति में छोटे दुकानदार और उनके बेटे बेरोजगार होने की कगार पर हैं।