किचन और बकरी बांधने की सार में छिपा रखा था शराब का जखीरा, महिला गिरफ्तार

Friday, Sep 12, 2025-07:19 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल की थाना रातीबड़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के घर से 325 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 32,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला शराब को छिपाने के लिए बकरी बांधने की सार और किचन के नीचे जमीन के भीतर प्लास्टिक की टंकी और कंटेनर का इस्तेमाल करती थी।

आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ पहले भी थाना रातीबड़ और खजूरी सड़क में अवैध शराब विक्रय और मारपीट के अपराध दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News