हॉस्टल से गायब हुईं दो लड़कियां, जंगल में इस हाल में मिली, लड़कों संग... वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Sunday, Sep 21, 2025-01:33 PM (IST)

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल से दो नाबालिग छात्राओं के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। पाली स्थित एकलव्य विद्यालय छात्रावास से कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं शनिवार सुबह अचानक गायब हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस ने पाली थाना में गुमशुदगी दर्ज की और तलाशी शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में दोनों छात्राओं को पाली के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया।

PunjabKesari, umaria news, madhya pradesh, girls hostel, missing students, minor girls, police investigation, student safety, eklavya school, hostel management negligence, forest rescue, administration action, second incident, education news, security concerns

प्रशासन की प्रतिक्रिया
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गए और दोनों लड़कियों को जंगल से लाया गया। जांच में सामने आया है कि छात्राएं कुछ लड़कों के संपर्क में थीं और भागने की योजना बना रही थीं। अब जांच के बाद तय होगा कि उन्हें हॉस्टल में रखा जाएगा या बाहर।
 

पहले भी हुआ था मामला
आपको बता दें कि पाली विकासखंड में यह एक महीने के भीतर छात्राओं के लापता होने का दूसरा मामला है। इससे पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन की सुरक्षा और निगरानी को लेकर सवाल खड़े हुए थे। मामले की जांच के लिए एसडीओपी मौके पर पहुंचे तो प्राचार्य तेन सिंह ने जिम्मेदारी लेने से किनारा कर लिया। इससे प्रबंधन की भूमिका पर और संदेह गहरा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News