भोपाल के नामी होटल में हाई-वोल्टेज ड्रामा – मालकिन ने महिला कर्मचारी के काटे बाल, बना डाला वीडियो!

Monday, Sep 29, 2025-02:24 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी का नामी होटल स्काई लार्क (एमपी नगर जोन-2, आर्या भवन के सामने) इन दिनों सुर्खियों में है। यहां होटल मालिक गगन दुग्गल, उनकी पत्नी सोना दुग्गल और बेटा यश दुग्गल पर एक महिला ने ऐसे आरोप लगाए हैं, जिनसे हर कोई दंग है।

 महिला का दावा –

मैं पिछले 5 साल से इस होटल में काम कर रही हूं।

होटल की मालकिन सोना दुग्गल ने अचानक ऑफिस में बुलाकर दरवाज़ा बंद कर लिया।

मुझसे मारपीट की गई, बाल काट दिए गए, मोबाइल छीन लिया गया।

धमकी दी गई कि अगर ज़ुबान खोली तो अंजाम बुरा होगा।

इस दौरान उनका बेटा यश भी मौजूद था और उसने भी हाथ चलाया।

यहां तक कि पूरी घटना का वीडियो तक बनवाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल मालिक गगन दुग्गल से महिला के संबंध थे। जब इस बात की भनक पत्नी सोना को लगी, तो उन्होंने बेटे संग मिलकर महिला पर जुल्म ढाया।

अब यह मामला भोपाल पुलिस और सोशल मीडिया दोनों जगहों पर बड़े बवाल की तरह फैल चुका है। होटल का नाम और मालिक का परिवार शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News