BJP नेता ने महिला को भेजा अश्लील वीडियो, बोला- देख के डिलीट कर दो, बेटे ने लगाई क्लास, FIR दर्ज
Monday, Sep 22, 2025-12:28 PM (IST)

झाबुआ: झाबुआ में एक महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला ने शिकायत में बताया कि 15 अगस्त को पेटलावद निवासी मेहता ने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा। उसमें लिखा था, ‘मैं एक वीडियो भेज रहा हूं, देखकर डिलीट कर देना।’ साथ ही एक अश्लील वीडियो भी भेजा गया। इसकी जानकारी महिला ने अपने बेटे को दी। बेटे ने तत्काल स्क्रीनशॉट ले लिया और मेहता से कॉल पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी आवाज पहचानते ही मेहता ने फोन काट दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला ने पूरे सबूतों के साथ कालीदेवी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अनोखीलाल मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
साइबर सेल करेगा वेरिफिकेशन
एसडीओपी रुपरेखा यादव ने बताया कि शुरुआती तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने वीडियो डिलीट कर दिया था, लेकिन शिकायतकर्ता के पास उसका स्क्रीनशॉट मौजूद है। अब साइबर सेल वेरिफिकेशन करेगी।
महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस
झाबुआ के नवागत एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट कर दी थी। उनके सख्त रुख का ही नतीजा है कि इस मामले में तेजी आई और आरोपी नेता पर एफआईआर दर्ज की गई।