BJP विधायक बोले- गौहत्या करने वालों के घर भी तोड़ेंगे और हाथ पैर भी
Saturday, Oct 04, 2025-02:17 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में गौ मांस पकड़े जाने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि भोपाल-रायसेन पुलिस गोकशी करने वालों की सूची तैयार करे। केवल एक-दो पर प्रकरण कायम करना पर्याप्त नहीं है। गौहत्या कौन कर रहा है, कौन करवा रहा और भोपाल में गौमांस किन घरों में बेचने जा रहे थे- पुलिस उन सभी को अपराधी बनाये। सब पर NSA की कार्रवाई की जाएगी। गौ हत्यारों के हौसलों को कुचलना पड़ेगा, तोड़ना पड़ेगा
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि गौहत्या करने वालों के हाथ-पैर भी तोड़ो और मकान तोड़ने की भी कार्रवाई करो। गौहत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं इस मामले का खुलासा करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी रामेश्वर शर्मा ने धन्यवाद कहा।
बता दें कि राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात एक इनोवा कार से 5 क्विंटल गौमांस जब्त किया। घटना गणेश मंदिर के नज़दीक हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने वाहन को घेरकर तलाशी ली और भारी मात्रा में मांस मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार जब्त कर ली है और कार चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद मांस को फॉरेंसिक लैब में भेजकर यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है कि मांस वास्तव में गौमांस है या नहीं। फिलहाल जांच जारी है।