अपनी ही सरकार पर बरसीं BJP विधायक, बोलीं- ‘सरकार’ में भी हैं रावण, कांग्रेस ने पूछा, कौन है वो, नाम बताएं
Friday, Oct 03, 2025-04:58 PM (IST)

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पूरे प्रदेशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी अवसर पर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मंच से रेणुका सिंह ने कहा, ‘सरकार में भी रावण है, समाज में भी रावण रहते हैं, लेकिन रावण के अंत का संकल्प लेना पड़ता है।’ उनके इस बयान ने विपक्षी दलों को सक्रिय कर दिया।
कांग्रेस ने इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक रेणुका सिंह स्पष्ट करें कि सरकार में रावण कौन हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जनता जानना चाहती है कि आपकी सरकार में कौन है जो जनता के हक को निगल रहा है। यदि समाज में आपको रावण दिखता है, तो बताइए कि वह रावण किसके संरक्षण में पनप रहा है।
इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में जोरदार बहस छिड़ गई है और सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है।