BJP विधायक बोले- किसानों को दिवाली से पहले मिलेगा मुआवजा, भले मुझे सरकार के खिलाफ जाना पड़े

Sunday, Sep 28, 2025-02:52 PM (IST)

मंदसौर: मंदसौर जिले के शामगढ़ क्षेत्र के असावती गांव में शुक्रवार रात गरबा आयोजन के दौरान किसानों ने क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग को घेर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें किसानों का आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। किसानों का विरोध सोयाबीन फसल में पीला मोजेक वायरस से हुए भारी नुकसान और मुआवजे में देरी को लेकर था। उनका आरोप है कि मंदसौर कलेक्टर ने फसल क्षति को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई, जिससे फसल बीमा और मुआवजे की प्रक्रिया बाधित हुई। दीपावली से पहले मुआवजा और बीमा राशि न मिलने से किसान बेहद नाराज हैं।

विधायक का जवाब
घेराव के दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने किसानों को आश्वासन दिया कि दीपावली से पहले मुआवजा दिया जाएगा, भले ही इसके लिए उन्हें सरकार के खिलाफ खड़ा होना पड़े। उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझते हुए जल्द समाधान का वादा किया।

PunjabKesari, Mandsaur News, Hardeep Singh Dang, Farmer Protest Mandsaur, Soybean Crop Damage, Mosaic Virus Farmers, MP Agriculture News, Madhya Pradesh Latest News, Crop Compensation Delay, Farmer Unrest India, Mandsaur Garba Incident, MP Farmer Issues

चेतावनी और कृषि संकट
हालांकि किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके वादे पूरे नहीं हुए, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। यह घटना क्षेत्र में व्याप्त कृषि संकट की गंभीरता को दर्शाती है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News