BJP MLA की सब इंस्पेक्टर बहु की BJP नेता ने ही की CM से शिकायत! बोले-विधायक के सरंक्षण में बहु पैसा वसूली और नशा कारोबार कर रही
Tuesday, Sep 30, 2025-04:53 PM (IST)

अशोकनगर( MP DESK): मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सूबे कि सियासत को गरमा दिया है। दरअसल सीएम को लिखे एक पत्र की वजह से सियासी तूफान मचा है। दरअसल यह पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष ने BJP MLA की सब इंस्पेक्टर बहू को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि विधायक के विधानसभा में बहु थाना प्रभारी हैं और उनके संरक्षण में जमकर भृष्टाचार कर रही हैं।
एसआई मीना रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई को पत्र
पूरा मामले में जो सुर्खियों में हैं वो हैं ईसागढ़ थाने की एसआई मीना रघुवंशी। रघुवंशी चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के भतीजे की पत्नी हैं। इन्हीं के खिलाफ पत्र सीएम को लिखा है। पत्र किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रतापसिंह यादव ने लिखा है। मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी, कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि मीना रघुवंशी चंदेरी के प्रभावशाली जनप्रतिनिधि की पुत्रवधु हैं। इनके संरक्षण में बेवजह पैसा वसूली के लिए झूठे केस में फंसाकर अत्याचार करती हैं। यहीं नहीं सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार, जुआ, सट्टा, गांजा, चरस का कारोबार भी करती हैं।
विधायक जगन्नाथ सिंह ने आरोप नकारे
वहीं भाजपा विधायक जगन्नाथसिंह ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है, और कहा है कि किसी को पागल कुत्ते ने काट लिया है हो तो उसका इलाज पागलों के अस्पताल में ही होगा, यहां कोई इलाज नहीं है। दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी की इस खींचतान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा दो गुटों में बंट गई है।
लोगों में रोष भड़क सकता है जन आंदोलन-राव
राव अजयप्रताप सिंह यादव ने कहा है कि भतीजे की पत्नी को विधायक ने ईसागढ़ थाना प्रभारी बनवा रखा है। पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ा क्योंकि जिपं सदस्य होने के नाते लोग मुझे समस्या से अवगत कराते हैं लेकिन ये समझने को तैयार नहीं है। एसआई मीना रघुवंशी को तत्काल ईसागढ़ थाने से हटाया जाए, नहीं तो क्षेत्रवासियों में व्याप्त रोष की वजह से जन आंदोलन हो सकता है