लाडली बहना योजना को लेकर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कहा- फ्री फंड में पैसा बांट रही सरकार

Friday, Sep 26, 2025-04:58 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला विदिशा जिले के कुरवाई से सामने आया है, जहां भाजपा विधायक हरि सिंह सप्रे ने अपनी ही सरकार की योजना पर सवाल उठाए।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सप्रे ने प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना को व्यर्थ बताते हुए कहा कि सरकार फ्री फंड के तहत पैसा बांट रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पैसा सही दिशा में नहीं जा रहा और योजना का लाभ सही तरीके से नहीं पहुंच रहा। विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और विपक्ष ने भाजपा पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं विधायक ने किसानों को चेतावनी भी दी कि मुख्यमंत्री के आने के दौरान कोई भी फसल काटने नहीं जाए, अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे।

बता दें कि लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं, खासकर ग्रामीण और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार हर महीने लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपए भेज रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News