कॉलेज के बाहर से छात्रा को उठा ले गया BJP पार्षद, पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा, किडनैपिंग का केस दर्ज

Tuesday, Sep 16, 2025-05:17 PM (IST)

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक बीजेपी नेता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पीजी कॉलेज के बाहर से छात्रा का अपहरण कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रोकते हुए छात्रा को सकुशल बचा लिया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

PunjabKesari

कार में जबरन बैठाई गई छात्रा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार करीब साढ़े तीन बजे छात्रा कॉलेज से बाहर बस का इंतजार कर रही थी। तभी काले शीशों वाली एक कार वहां रुकी। कार से उतरे युवक ने छात्रा को जबरन कार में बैठा लिया। छात्रा चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं पहुंचा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों की पहचान भाजपा पार्षद श्रवण चौहान और अभिषेक चौधरी के रूप में हुई है। छात्रा अभिषेक को पहले से जानती थी और उसके परिवार से संबंध थे। घटना के दौरान अभिषेक ने छात्रा को जबरन कार में बैठाया, जबकि श्रवण चौहान गाड़ी चला रहा था।


चेकपोस्ट पर मचाया शोर

सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की। जब कार कृषि उपज मंडी के पास एक अस्थायी चेकपोस्ट पर पहुंची, तो छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार को रोका और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, कार में मौजूद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

PunjabKesari
 

मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अभिषेक ने उसे जबरन कार में बैठाया और रास्ते में मारपीट की, बाल खींचे। उसने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 140(3) (गलत तरीके से बंधक बनाने के इरादे से अपहरण) और 3(5) (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News