पैसे ऐंठने के लिए बहू ने रचा ऐसा कांड, पति समेत पुलिस के उड़े होश, जेठ को आए मैसेज से हिला ससुराल
Monday, Sep 15, 2025-01:06 PM (IST)

नर्मदापुरम: 9 सितंबर की सुबह, सचखंड एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी। ट्रेन धीरे-धीरे सीटी बजाती आगे बढ़ी, लेकिन डिब्बे में बैठे गौरव महाजन की ज़िंदगी अचानक थम गई। नींद से जागने के बाद उसने देखा, कि उसकी पत्नी रवीना सीट पर नहीं थी।
बेबस पति ने GRP को की शिकायत
कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रेन में खलबली मच गई। खोजबीन हुई, नाम पुकारे गए, पर रवीना का कोई अता-पता नहीं चला। बेबस गौरव ने जीआरपी थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। रेल पुलिस की जांच शुरू हुई। भोपाल, उज्जैन और इटारसी के 75 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसके बाद तस्वीरों ने खुद ही सच्चाई बयां कर दी कि रवीना स्टेशन पर खुद ही उतरी, न कि किसी ने उसे उतारा।
3 दिन बाद हुआ वो खुलासा, जिसने हिला दी पैरों तले जमीन
तीन दिन बाद, 12 सितंबर को, परिवार को दिल दहला देने वाला मैसेज मिला। रवीना के फोन से उसके जेठ को एक तस्वीर भेजी गई। बंधक बनी हुई रवीना और साथ ही 12 लाख रुपए फिरौती की मांग ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। लेकिन कहते हैं कि पुलिस की नज़र कभी नहीं चूकती। उसी मैसेज से रवीना की लोकेशन पकड़ ली गई। 13 सितंबर की सुबह पुलिस गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के एक सुनसान पोल्ट्री फार्म पहुंची। वहां रवीना मिल गई, वो भी सही सलामत। सच सामने आया तो हर कोई चौंक गया। रवीना ने खुद स्वीकार किया, कि ‘मैंने यह सब अपने ससुराल वालों को परेशान करने और पैसे ऐंठने के लिए किया।’
एक संपन्न परिवार की बहू, दो साल के बेटे की मां रवीना ने अपनी ही ज़िंदगी को इस खतरनाक खेल में दांव पर लगा दिया। अब पुलिस ने उस पर अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया है और परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।