OBC आरक्षण को लेकर CM मोहन का दिल्ली दौरा! केंद्रीय मंत्री समेत कई नेताओं से की मुलाकात

Tuesday, Sep 23, 2025-11:08 AM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी और कई सांसदों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस मुद्दे पर उन्होंने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से विस्तार से चर्चा की और कानूनी पहलुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मध्यप्रदेश भवन में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश के सांसदों से भी मुलाकात की और राज्य के विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा, केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी से पेयजल संबंधी योजनाओं पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर जल पहुंचाने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार के अधिकारियों से भी इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की और राज्य के नागरिकों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह दौरा OBC आरक्षण के कानूनी पक्ष और पेयजल योजनाओं की प्रगति को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News