CM हाउस में भाजपा के कई बड़े नेताओं की मीटिंग, राजनीति में मचा भूचाल
Saturday, Sep 20, 2025-05:21 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : CM हाउस में BJP के सत्ता और संगठन से जुड़े नौ बड़े नेताओं की मुलाक़ात हुई और प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। इस मुलाकात के तरह तरह के मायने निकाले जाने लगे। कुछ लोग इसको मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखने लगे तो कुछ अपने विरोधी नेताओं की कुर्सी जाने की बात को हवा देने लगे। वहीं कुछ लोग इस बैठक को निगम मंडल अध्यक्षों के नाम फाइनल करने को लेकर हो रही बैठक बताने लगे। कुल मिलाकर इस मुलाक़ात ने प्रदेश के राजनीतिक पारे को गर्मा दिया।
राजनीतिक गलियारों में लोग अंदर खानों और सूत्रों के हवाले से अंदर की ख़बर निकालने की कोशिश करने लगे। हालांकि जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश सरकार एवं संगठन के आगामी कार्यक्रमों जिसमें सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, GST रिफॉर्म एवं संगठनात्मक गतिविधियों के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, सीएम मोहन यादव, BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद थे।