गरबा के नाम पर सरेआम अश्लीलता, BJP MLA उठाते रहे आनंद! "उई अम्मा" जैसे गानों पर नर्तकियों ने किया उत्तेजक डांस

Friday, Sep 26, 2025-11:30 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल): नवरात्रि में जहां माहौल  भक्ति वाला होता है वहीं भिलाई में अश्लीलता का प्रदर्शन किया जा रहा है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर जहां संपूर्ण देश मां दुर्गा की आराधना और भक्ति में लीन होता है, वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित शांति नगर लोक आंगन में आयोजित गरबा महोत्सव में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। यहां भक्ति और संस्कृति की आड़ में आयोजित गरबा उत्सव में खुलेआम अश्लील गानों और डांस का प्रदर्शन किया गया, जिसने नवरात्र जैसे पवित्र पर्व की गरिमा को आहत किया।

PunjabKesari

सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह रही कि इस आयोजन में खुद भाजपा के वैशाली नगर विधायक राकेश सेन भी उपस्थित थे, और आयोजन स्थल के बीचोंबीच जमीन पर बैठकर इन प्रस्तुतियों का ‘आनंद उठाते’ देखे गए। सूत्रों के अनुसार, इस गरबा महोत्सव के मुख्य आयोजक विधायक   खुद  रिकेश सेन थे, और आयोजन पर विधायक की प्रत्यक्ष सहभागिता ने विवाद को और अधिक गहरा कर दिया है।

"उई अम्मा" पर डांस, गरबा या अश्लीलता?

कार्यक्रम के दौरान "उई अम्मा, उई अम्मा" जैसे गीतों पर नर्तकियों ने उत्तेजक और अशोभनीय प्रदर्शन किया, जिसे देखकर वहां मौजूद परिवार, महिलाएं और समाजसेवी बेहद आहत नजर आए। स्थानीय नागरिकों ने इसे सीधे तौर पर नवरात्रि की भावना का अपमान बताया। लोगों का कहना है कि मां दुर्गा की उपासना और साधना के इस पर्व पर इस तरह के गीत और नृत्य पूरी तरह अनुचित हैं।

हिंदुत्व की बात करने वाले नेता अब कहां हैं?

PunjabKesari

विधायक राकेश सेन को हिंदूवादी विचारधारा से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है। ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि क्या हिंदुत्व की रक्षा का मतलब अब अश्लीलता को बढ़ावा देना है? क्या मां दुर्गा की आराधना के नाम पर ऐसे आयोजन उचित हैं?सवाल तो कई है लेकिन जवाब एक भी नहीं मिल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News