मुस्लिम शख्स ने गरबा मेला में लगाया झूला, बवाल मचते ही BJP विधायक ने हटवा दिया, बोले- अब यहां मत दिखना
Tuesday, Sep 23, 2025-06:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में शारदीय नवरात्रि के दौरान मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव में गैर-हिंदू को मेला संचालन से जोड़े जाने का मामला सामने आया है। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, मामला गरमा गया और स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला के हस्तक्षेप के बाद महिला संचालक को हटा दिया गया।
जानकारी के अनुसार, आयोजन की अनुमति अजय पालीवाल के नाम पर जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने संचालन की जिम्मेदारी फिरोज़ खान को सौंप दी थी। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों की मौजूदगी की खबर आई, जिससे विवाद खड़ा हो गया। विधायक रमेश मेंदोला के निर्देश पर जीतू यादव मौके पर पहुंचे और पंडाल में मौजूद सभी लोगों के आईडी की जांच की। जांच के बाद गैर-हिंदू लोगों को उत्सव स्थल से बाहर कर दिया गया। साथ ही मेले में शामिल व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर किसी गैर-हिंदू को आयोजन से जोड़ा गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गरबा पंडाल में माहौल तनावपूर्ण हो गया और आयोजकों को व्यवस्था पर और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।