हत्या के केस में बुरे फंसे BJP विधायक, सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस, CBI से जांच की उठी मांग, ये है मामला

Monday, Sep 22, 2025-05:00 PM (IST)

छतरपुर: मध्यप्रदेश की राजनगर विधानसभा सीट से जुड़े 2023 के हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया और छतरपुर जिले के एसपी को नोटिस भेजा है। यह मामला कांग्रेस के तत्कालीन विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर सलमान खान की हत्या से संबंधित है।

PunjabKesari, Rajnagar case, Arvind Pateria, Chhatarpur SP, Supreme Court notice, Salman Khan murder, Vikram Singh Natiraaja, MP politics, BJP MLA, CBI investigation demand, 2023 Assembly elections, Madhya Pradesh crime,

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर छतरपुर एसपी से रिपोर्ट मांगी है। मृतक ड्राइवर की पत्नी राजिया अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीजीपी, मुख्य सचिव, सीबीआई डायरेक्टर और छतरपुर एसपी को रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विधायक अरविंद पटेरिया को भी नोटिस जारी किया गया है।

ये है पूरा मामला..
17 नवंबर 2023 को राजनगर विधानसभा सीट पर विवाद के दौरान सलमान खान की मौत हुई थी। तत्कालीन कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने आरोप लगाया कि अरविंद पटेरिया के काफिले के वाहन ने उनके ड्राइवर को कुचलकर हत्या की। इसके बाद 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। वहीं, बीजेपी नेता नीरज चतुर्वेदी ने विक्रम सिंह नातीराजा और उनके साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था।

CBI जांच की उठी मांग
यह मामला 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव का कारण बना था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की भी मांग की है। इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News