अभी तो "राम-रावण" को भी जलते हुए देखना है..भाजपा मंत्री के भरे मंच से बिगड़े बोल
Saturday, Oct 04, 2025-01:09 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री दिलीप अहिरवार ने मंच से बयान देते हुए कहा, “अभी तो राम-रावण को भी जलते हुए देखना है।” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। मंत्री अहिरवार दशहरा कार्यक्रम में रावण दहन के अवसर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वाला कोई भी हो रावण की तरह उसको भी जलना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि बुराई कितनी भी प्रभावशाली हो लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि हम सनातन धर्म के लोग हैं, हम हिंदू धर्म के लोग हैं अगर आप भारत के विरोध में बोलोगे, सनातन धर्म के खिलाफ बोलोगे , हिंदू धर्म के विरोध में बोलोगे तो एक हाथ में हमारे शास्त्र है, तो दूसरे में शस्त्र। लेकिन इसी बीच जल्दबाजी में अपनी बात समाप्त करते हु उन्होंने कहा कि हमें और भी कार्यक्रम देखने हैं अभी तो राम रावण को जलते देखना है।
भले ही गलती से कहा हो लेकिन मंत्री जी की इतनी बड़ी चूक से हड़कंप मचा हुआ है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा होनी शुरु हो गई है। लोगों का कहना है कि मंत्री को अपने शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए, जबकि समर्थकों का कहना है कि उनका मतलब सिर्फ दशहरे के रावण दहन से था।