लड़की के घर पहुंची बारात, इससे पहले की दूल्हा निभाता रस्स, प्रेमी ने भर दी मांग,ससुर भी बोला-बिटिया की मांग भर दी अब बारात बैरंग लौट जाए

Sunday, Oct 05, 2025-12:02 AM (IST)

(डेस्क): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। दरअसल दहेज को लेकर ऐसा बवाल मचा कि दूल्हन के प्रेमी ने ही उसकी मांग भर दी और जो बारात आई थी वो बैरंग लौट गई । ये मामला सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बे का है,  उत्तर टोला के नरेश की बेटी मोहनी की शादी कोठी के विकास सोनी से तय हुई थी।  24 सितंबर की शाम बारात पहुंची और सब कुछ शांति से चल रहा  था। लेकिन तभी दूल्हे वालों की ओर से डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने की मांग की जाने लगी। लेकिन दुल्हन पक्ष इससे सहमत नहीं हुआ, मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने बारात वापस ले जाने की धमकी दी।शादी का माहौल विवाद वाला हो गया और दुल्हन रोने लगी, लेकिन इसी दौरान  उसके प्रेमी ने उसकी मांग भर दी।  मंडप में दुल्हन की प्रेमी ने माँग भर दी और दूल्हा देखता रह गया। लिहाजा दीदी के देवर ने दूल्हे के सामने ही लड़की की मांग भर दी।

वहीं, दूल्हे के पिता ने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं ,  उन्होंने कहा कि बारात आने के बाद वहां हर महिला को 501 रुपये और दूल्हा उतराई में 5001 रूपये की मांग हो रही थी, हमें प्रताड़ित किया गया और अचानक दूसरी तरफ किसी और से लड़की की मांग भरवा दी गई. यह सब पहले से तय साजिश लग रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों का 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और मांग भरे जाने के बाद  लड़की का पिता भी बोला कि बिटिया की मांग भरी जा चुकी है इसलिए बारात वापस चली जाए। लिहाजा भरे मंडप में हुए इस वाक्ये की चर्चा हर ओर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News