पति से अलग होकर बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने लगी मां, गुस्साए बच्चों ने कर दी प्रेमी की हत्या

Wednesday, Oct 01, 2025-07:16 PM (IST)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अहिवारा वार्ड क्रमांक-3 में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक शख्स की हत्या उसकी पार्टनर के ही बेटों ने कर दी। जानकारी के मुताबिक, महिला कुछ समय पहले अपने पति से अलग हो गई थी और बलविंदर उर्फ बंटी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस रिश्ते पर महिला के बच्चों को आपत्ति थी। इसके अलावा बलविंदर की दूसरी महिला से करीबी होने पर शक भी गहराता जा रहा था। इसी वजह से घर में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी।

इन्हीं दो बच्चों ने की मां के प्रेमी की हत्या 

PunjabKesari, Durg Chhattisgarh Murder, Live-in Relationship Killing, Stepfather Murdered by Children, Domestic Dispute Crime, Balwinder Bunti Murder, Ahivara Ward Crime, Chhattisgarh News, Family Feud Murder, Teenager Violence, Live-in Partner Dispute, Chhattisgarh Crime Report,

हत्या की वारदात
मंगलवार देर रात विवाद इतना बढ़ा कि महिला के दोनों बेटों ने गुस्से में आकर बलविंदर पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में बलविंदर गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बलविंदर उर्फ बंटी के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई
हत्या की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर उपजी नाराजगी से जुड़ा पाया गया। पुलिस ने मृतका के पूर्व पति के बेटों त्रिलोचन और भूपेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने वारदात की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, त्रिलोचन ने फावड़े और भूपेश ने डंडे से हमला किया था। 

PunjabKesari , Durg Chhattisgarh Murder, Live-in Relationship Killing, Stepfather Murdered by Children, Domestic Dispute Crime, Balwinder Bunti Murder, Ahivara Ward Crime, Chhattisgarh News, Family Feud Murder, Teenager Violence, Live-in Partner Dispute, Chhattisgarh Crime Report,

ये है मुख्य वजह?
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का पति से अलग होकर बलविंदर के साथ रहना और बलविंदर पर चरित्र संबंधी संदेह ही इस हत्या की असली वजह बने। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News